बिलासपुर-कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में हाल ही में स्थापित नगर घड़ी चौक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है.उन्होनें कहा कि  अच्छे दिन आने वाले है…। अच्छे दिन आने वाले हैं…। इस जुमले के साथ केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ने क्लिन स्वीप करके सरकार बना ली और जुमले ही जुमले में 5 साल बीतने को हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 3 टर्म भी पूरे होने वाले है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि बिलासपुर का प्रतिनिधित्व बीते 19 साल से भाजपा के विजयी प्रत्याशी ही कर रहे हैं। इस दौरान शहर के लोगों ने बिलासपुर में विकास के सपने और शहर की दुदर्शा देखी व भोगी भी है।

शैलेष ने कहा कि योजना की घोषणा को ही विकास समझने वाली सरकार से बिलासपुर को घोषणाएं भी नहीं मिली है.इसके राजनीतिक कारण जो भी हों, लेकिन ये बात 24 कैरेट सोना की तरह खरी है कि प्रदेश का दूसरे नंबर का जिला होने पर भी बिलासपुर को वो कुछ भी नहीं मिला जो मिल जाना चाहिए था और आगे भी विकास के आयाम तय करने की रूप रेखा बन जानी थी, लेकिन बिलासपुर के लोगों को विकास के नाम पर बैनर,पोस्टर,स्लोगन,रैली और विकास के लिए धैर्य रखने की सलाह मिली है। विकास के इंतजार के साथ विकास के इंतजार के लिए घंडी चौक सौगात में दी गई है। शायद ये अंचल के लोगों को विकास के अच्छे समय का इतंजार के लिए दी गई है जो कांग्रेस ही ला सकती है जैसे पहले लायी थी।  देखना यह है कि क्या घड़ी से बिलासपुर का अच्छा समय आएगा….