बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों को आडे हाथों लेते हुए तंज कसा है.उन्होनें शिक्षाकर्मियों की मांगों पर टालमटोल करने की सरकारी कोशिश की आलोचना की और कहा कि सरकार शिक्षाकर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.उन्होनें कहा कि प्रदेश मे रमन सरकार शिक्षाकर्मियो के साथ जिस प्रकार उनके भविष्य के साथ खेल कर रही है उसको देखते येह लगता है कि शिक्षा को बढावा देना उसकी प्राथमिकता नही है.
शैलेष पांडेय ने कहा कि सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केवल शराबखोरी को बढ़ावा देने में लगी है.उन्होनें कहा कि केवल शराब को सिर्फ 8 महीने मे बेचकर जितना महत्व शराब को दिया गया है और शराबियों को जो आधी रात मे शराब पीने की जो सुविधा दी जा रही है, उससे लगता है कि इस बार शराब ही उनके विकास यात्रा का मुद्दा रहेगा. सरकार शराबियों की फौज प्रदेश मे बना कर कोई रिकॉर्ड बनाने वाली है.
शैलेष पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा का महत्व इतना घट गया है कि सरकार लगातार स्कूल को बंद कर रही है. यदि यहां का बच्चा पढेगा नही तो क्या करेगा.उन्होनें सवाल उठाया कि भाजपा सरकार किस तरह का विकास चाह्ती है.उन्होनें शिक्षाकर्मियों द्वारा की जा रही मांगों पर कहा कि रोज रोज शिक्षाकर्मी भाई सडक मे उतर रहे हैं,लेकिन सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है.उन्होनें कहा कि पहले भी सरकार इनके साथ छल कर चुकी है और लाठी से इनका मुंह बंद कर चुकी है. इनकी मांगो को अभी तक कोई महत्व नही दिया है. इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का स्तर गिर रहा है और वातावरण भी खराब हो रहा है. इससे देखते हुए लगता है कि शराब ज्यादा जरुरी है प्रदेश के लिये शिक्षा नही।उन्होनें कहा कि सरकार को अपने इन खामियों की सजा भुगतनी ही पड़ेगी और आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसे जनविरोधी सरकार को जरूर सबक सीखायेगी.