बालकृष्ण अग्रवाल, गौरेला- जाको राखे साइयां मार सके ना कोए जी हां कुछ ऐसा ही करिश्मा हुआ है गौरेला के गौरखेड़ा गांव में, जहां पर एक ऐसी घटना सामने आई है जो इस कहावत को सच साबित कर रही है. गर्भवती पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी का गला दबा दिया. महिला को पेट में पल रहे नवजात की चिंता थी. दुनिया छोड़ने से पहले उसने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया और फिर कुछ ही देर में दुनिया छोड़कर चली गई. बच्ची अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं.

दरअसल, समलिया बाई की शादी भोलू सिंह से लगभग 5 साल पहले हुई थी, लेकिन पति-पत्नी का किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता. भोलू सिंह रोजी मजदूरी करता था और अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था. वहीं पत्नी समलिया बाई भी अपने पति पर किसी दूसरी महिला से संबंध को लेकर शक करती थी. इसी बात को लेकर उनके बीच में अक्सर विवाद हुआ करता. समलिया भाई गर्भवती थी फिर भी पति भोलू उसके साथ हमेशा मारपीट और उसे प्रताड़ित करता था. घटना वाले दिन भी दोपहर बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर भोलू सिंह ने समलिया बाई का गला दबा दिया, जिससे वह घायल हो गई. कुछ देर बाद महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद मौत हो गई.

घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास और परिजनों को हुई तो वे लोगों ने घटना की जानकारी मृतका के भाई और गौरेला पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डॉक्टरों से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट भी मांगा, जिसमें महिला की मौत गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. पुलिस ने तत्काल आरोपी भोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में गोलू सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी से विवाद होने के बाद उसने उसका गला दबा दिया. इस बीच उसकी पत्नी ने मासूम बच्ची को जन्म दिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.