गरियाबंद. गरीब, किसान, मजदूर और प्रदेश के सभी समाज के लोग मजबूत होंगे, तभी छत्तीसगढ़ मजबूत होगा. इसी सोच के साथ प्रदेश के किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कृषि ऋण माफ किया गया, साथ ही धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रूपये किया गया है. छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाना है तो नरवा, घुरवा, गरवा और बाड़ी को बचाना होगा. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजिम के मेला मैदान में प्रदेश कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित शाकम्भरी महोत्सव और युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कही.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मां शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर महोत्सव स्थल में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में विवाहित मरार पटेल समाज के नव दम्पत्तियों को सुखद गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया. इस अवसरपर मुख्यमंत्री ने पटेल समाज के लोगों द्वारा सब्जियों के संरक्षण के लिए शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) की मांग पर कहा कि अगर पटेल समाज के लोग मिलकर सोसायटी बनाते हैं, तो उन्हें शासन द्वारा शीतगृह के लिए सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मिलकर बड़ी मात्रा में साग-सब्जियो का उत्पादन कर बिक्री के लिए प्रदेश से बाहर भेजा जाए, तो सब्जियों की अधिक कीमत मिलेगी.

गौठानों का किया जाएगा कांक्रीटीकरण

उन्होंने कहा कि मवेशियों के दइहान (गौठान) के क्रांकीटीकरण के लिए भी पहल की जायेगी. प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 10 गौठानों के क्रांकीटीकरण का कार्य शुरू करेंगे, जहां मवेशियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था होगी. बघेल ने शराब बंदी के विषय में कहा कि मरार समाज के लोग संकल्प ले कि आज के बाद शराब नहीं पीयेंगे. इसी तरह सभी समाज के लोगों को शराब नहीं पीने का संकल्प लेना चाहिए. शराब बंदी के लिए सामाजिक जागरण और सामाजिक चेतना जरूरी है. सभी समाज इसके लिए आंदोलन चलायेंगे तो प्रदेश में शराब बंदी का लक्ष्य पूर्ण हो जायेगा.

लगन, मेहनत और ईमान के लिए जाना जाता है मरार समाज

महासमुन्द लोकसभा सासंद चन्दू लाल साहू ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है, ऊंची सोच के साथ समाज तरक्की कर सकता है. उन्होंने कहा कि पटेल समाज केवल साग भाजी के नाम से ही नही बल्कि लगन, मेहनत और ईमान के नाम से पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिना भेदभाव के सामाजिक समरसता के साथ सभी समुदाय एक साथ रहतें है जो हमारे राज्य को अलग बनाता है.

सब्जी-भाजी के लिए बनाया जाएगा कोल्ड स्टोरेज

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि मरार समाज के मेहनतकश लोग महानदी और पैरी नदी के तट पर सब्जी भाजी का उत्पादन करते हैं, लेकिन रेत खनन के कारण उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब उनके द्वारा उत्पादित सब्जी भाजी के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे उन्हें और ज्यादा लाभ मिलेगा. उन्होंने इस अवसर समाज की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की.

इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष पवन सोनकर, नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष पवन पटेल, कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, मरार समाज के प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदेव पटेल तथा पुरूषोत्तम पटेल, रोशन पटेल, केके पाटिल, सुनील पटेल एवं पटेल समाज के प्रमुख पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.