Shakarkand ki Barfi: शकरकंद काफी पौष्टिक होती है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करके रखती है. सर्दियों में इसका सेवन हमे सेहतमंद रखने में मदद करता है. इससे बनने वाले व्यंजन बहुत स्वादिष्ट होते हैं. फिलहाल हम बात कर रहे हैं शकरकंद से बनने वाली बर्फी की. जो इसे एक बार खा लेता है उसका मन इसके लिए बार-बार ललचाता है. आप अगर इस बार कुछ अलग और नया ट्राई करने की सोच रहे हैं तो इस लाजवाब मिठाई के बारे में सोच सकते हैं. इसके बाद हमारी रेसिपी बहुत आसान है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
सामग्री
- शकरकंद – 250 ग्राम (छोटे-छोटे पीस)
- खोया/मावा – 250 ग्राम
- चीनी – 250 ग्राम
- देशी घी – 50 ग्राम
- केसर – एक चुटकी
- चिरौंजी – 20 ग्राम
- किशमिश – 20 ग्राम
- उबला हुआ दूध – आधा कप
विधि (Shakarkand ki Barfi)
1- शकरकंद की बर्फी बनाने के किए सबसे पहले शकरकंद को आधा लीटर पानी में डालकर पकाएं. और गलने पर पानी से निकालकर छील लें एवं कद्दूकस कर लें.
2- अब दूध में केसर को डालकर रखें. किशमिश को छोटा-छोटा काटकर रख लें.एक कड़ाही में देशी घी गरम करें एवं शकरकंद को डालकर हल्की आंच पर 10 मिनट भूनें.
3- फिर किशमिश एवं चिरौंजी डालें, साथ ही खोया व चीनी को डालकर हल्की आंच पर भूनते रहें.जब चीनी घुल जाए, तब दूध डालकर पकाएं.मिश्रण के गाढ़ा होने पर एक प्लेट में डालकर फैलाएं और ठंडा होने पर टुकड़ों में काटकर परोसें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक