Bihar News: पटना में आज एक तरफ महागठबंधन की बड़ी बैठक हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. दरअसल महागठबंधन की बैठक को लेकर शकील अहमद खान एक निजी चैनल से बात कर रहे थे. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कही.

सीएम कैंडिडेट को लेकर दिया ये जवाब

बातचीत के दौरान जब शकिल अहमद खान से पूछा गया कि, राजद तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बता रही है. क्या कांग्रेस इससे सहमत है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, दिल्ली में राहुल और खरगे के साथ हुई बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा था कि, सीएम उम्मीदवारी पर आगे चर्चा होगी. वही लाइन हमारी भी है. उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी सदन में हमारे नेता हैं. सीएम कैंडिडेट के सवाल को बार-बार उठाने की कोई जरूरत नहीं है.

‘सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा नहीं’

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि बिहार में कांग्रेस पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस बार वह कितने सीटों पर लड़ना चाहते हैं? इस पर शकील अहमद खान ने कहा कि, किसी भी चीज को दृढ़ता बनाने की जरूरत नहीं है. हमारा मकसद एनडीए सरकार को हटाना है. सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों का ख्याल रखा जाना, सीट शेयरिंग एक बड़ा मुद्दा नहीं है. प्रैक्टिकल होकर इस पर बात करेंगे.

‘बीजेपी उड़ाती है नीतीश का उपहास’

वहीं, इस दौरान एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, बीजेपी नीतीश कुमार का उपहास उड़ाती हैं. यह देखकर अफसोस होता है. सहयोगी दलों को बीजेपी निगल जाती है. सुबह का भूला शाम को घर आए तो उसे भूला नहीं कहते. गांधीवादी, गोडसेवादी के साथ नहीं रह सकते. उन्होंने नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा कि, अगर वे एनडीए में असहज हैं, गोडसेवादी विचारधारा वालों को छोड़कर हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है.

ये भी पढ़ें- ‘एक भारत तेरे टुकड़ें होंगे का सरदार, तो दूसरा…’, महागठबंधन की बैठक पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, कहा- नीतीश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री