एक समय पूरे देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी आज चंद राज्यों तक सिमट कर रह गई है. पिछले कुछ सालों में पार्टी के भीतर भी इसे लेकर बगावत देखने को मिली है. विरोध जताते हुए कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि खासतौर पर मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. अहमद ने राहुल को अधिनायकवादी और गैर-लोकतांत्रिक करार देते हुए दावा किया कि वह कांग्रेस में वरिष्ठ सहयोगियों की बात नहीं सुनते हैं. शकील अहमद के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. बीजेपी ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. सीआर केसवन ने कहा कि राहुल अच्छे नेताओं के साथ नहीं रह पाते हैं.

कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल की बड़ी भूमिका- पूनावाला

शकील अहमद के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “शकील अहमद, जो मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कितने असुरक्षित नेता हैं. राहुल गांधी एक मजबूत कांग्रेस तो चाहते हैं, लेकिन मजबूत कांग्रेसी नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कैसे कांग्रेस पार्टी, पूरी दुनिया के सामने यह दावा करती है कि वह लोकतांत्रिक है और संविधान का पालन करती है, लेकिन न तो संविधान का पालन करती है और न ही पार्टी के अंदर लोकतंत्र का पालन करती है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को संविधान की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने SIR का मुद्दा उठाया, लेकिन ज़मीन पर इसका कोई असर या सच्चाई नहीं थी. एक बात साफ है कि कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी की सबसे बड़ी भूमिका है. और यह सिर्फ शकील अहमद की राय नहीं है, बल्कि हर कांग्रेस नेता की यही भावना है.

अच्छे नेताओं को राहुल पचा नहीं पाते- सीआर केसवन

शकील अहमद के बयान पर बीजेपी नेता सीआर केसवन ने कहा, शकील अहमद की तीखी टिप्पणियां राहुल गांधी की सामंती सोच को साफ तौर पर उजागर करती हैं और कांग्रेस की असुरक्षा को भी बेनकाब करती हैं. कांग्रेस नेतृत्व के लिए, हमारा देश कभी पहले नहीं आया और हमारा राष्ट्रीय हित कभी प्राथमिकता नहीं रहा है.

उन्होंने यह भी टिप्पणी की है कि राहुल गांधी कितने कायर और अपरिपक्व हैं. राहुल गांधी एक निराश और असफल राजनीतिक बोझ हैं, जो सक्षम और काबिल नेताओं को स्वीकार नहीं कर सकते, बर्दाश्त नहीं कर सकते, या उनके साथ तालमेल नहीं बिठा सकते. यही कारण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बंटी हुई है, जो अब ढह रही है, टूट रही है और अंदर से खत्म हो रही है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m