दिल्ली. T20 World Cup का शानदार आगाज हो गया है. पहले मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया है. वहीं इस मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया. शाकिब इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा करने के बाद शाकिब ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

शाकिब ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड 

बता दें कि शाकिब ने ये कारनामा यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कर दिखाया. ऑलराउंडर शाकिब के नाम कुल 108 विकेट हो गए हैं. ये मलिंगा के लिए विकेटों से एक ज्यादा हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर ने 17 रन देकर दो विकेट चटका दिया. उनकी उसी किफायती गेंदबाजी ने उन्हें लसिथ मलिंगा से आगे कर दिया.

इसे भी पढ़ें – OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …

अब टी20 में विकटों के लिहाज से अगर शाकिब अल हसन सबसे आगे हैं, तो वहीं दूसरे नंबर 107 विकटों के साथ मलिंगा खड़े हैं. वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जिन्होंने 99 विकेट चटकाए हैं. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने अपने नाम 98 विकेट किए हैं.

शाकिब अल हसन के शानदार करियर पर एक नजर

टी20 में विकटों के लिहाज से टॉप 5 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. वर्तमान में बुमराह, शमी और चहल जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टी20 में शाकिब के रिकॉर्ड को तोड़ना अभी चुनौती बन गया है. वैसे शाकिब अल हसन के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड बन गया है.

इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …

उनके पूरे करियर पर नजर डाला जाए तो उन्होंने अब तक अपने बल्ले से 12 हजार से ज्यादा रन बना डाले हैं. ये आंकड़ा उन्होंने तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए हासिल किया है. वहीं गेंदबाजी के मामले में भी उनके रिकॉर्ड गजब दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 600 विकेट अपने नाम कर डाले हैं.

इसमें टेस्ट में 215, वनडे में 277 और टी20 में 108 विकेट शामिल हैं. उनके ये स्टैट्स इतने कमाल हैं कि उन्होंने इस मामले में इमरान खान, जैक कैलिस और कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.