स्पोर्ट्स डेस्क. शाकिब अल हसन अपने दमदार खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन शाकिब अक्सर मैदान में गुस्सा करते हुए भी नजर आते हैं. एक बार फिर शाकिब का गुस्सा सामने आया है. इस दौरान शाकिब इतने गुस्से में देखे गए कि, अंपायर के फैसले से नाखुश होकर चिल्लाते हुए बल्ला लेकर दौड़ पड़े. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब शाकिब को अपने गलत बर्ताव के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारीशाल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच मैच था. शाकिब अल हसन बारीशाल की तरफ से खेल रहे थे. उसकी पारी का 16वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइकर्स के पेसर रेजूर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर फेंकी, जो शाकिब के ऊपर से गई, लेकिन अंपायर को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने वाइड नहीं दिया. जिसे लेकर शाकिब का पारा हाई हो गया. शाकिब यहीं नहीं रुके चिल्लाते हुए बल्ला लेकर अंपायर की ओर भी दौड़ पड़े.

हालांकि, मामले को बढ़ता देख विरोधी टीम के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने आकर मामला शांत करवाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाकिब की पारी बेकार

शाकिब अल हसन ने सिल्हट टाइगर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. 194 रन बनाने के बाद भी उनकी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.