Shakib Al Hasan Retirement: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन सीरीज से पहले बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर की फेहरिस्त में शुमार शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट से संन्यास की भी बात कही है। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि वह कब आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

शाकिब ने यह घोषणा उस वक्त की जब वह भारत के खिलाफ 27 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। शाकिब अल हसन ने बताया कि टी20 विश्व कप 2024 उनका आखिरा टूर्नामेंट था। बता दें कि शाकिब ने अपने करियर में कुल 129 T20I मैच खेलते हुए 2551 रन बनाए, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा। हालांकि, वह बॉल से ज्यादा खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और उन्होंने 126 पारियों में कुल 149 विकेट चटकाए। सिर्फ एक विकेट से वह अपने 150 विकेट के आंकड़े से चूक गए।

शाकिब घरेलू मैदान पर खेलना चाहते है अपना आखिरी टेस्ट मैच

शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ किया है और मैं अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से उन्हें मीरपुर में आखिरी टेस्ट खेलने देने की इच्छा जताई है। अगर उनकी मीरपुर वाली मांग को मान लिया जाता है तो ठीक है, वरना भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

शाकिब का टेस्ट क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2007 में पहली बार उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए देखा गया और तब से लेकर अभी तक शाकिब ने कुल 70 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 4600 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के लिए टेस्ट में कुल 242 विकेट दर्ज किए हैं। वह बांग्लादेश के एकमात्र ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट लेने का आंकड़ा पार किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H