नालंदा। आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता शकुनि चौधरी आज 90 साल के हो गए। इस खास अवसर पर उनके आवास पर जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित हुए और शकुनि चौधरी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि वे समाज और लोगों के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। समारोह में परिवारजन और करीबी दोस्त भी शामिल हुए। यह अवसर न केवल परिवार के लिए बल्कि क्षेत्रीय नेताओं और स्थानीय नागरिकों के लिए भी खास रहा।

90वें जन्‍मदिन पर दीपक जलाए

इस मौके पर बिहार भाजपा के अनेक सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शकुनी चौधरी से मिल कर उन्हें शतायु, स्वस्थ्य व सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दीपक जलाए।
नेताओं ने कहा कि करीब तीन दशक से ज्यादा समय तक बिहार की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने वाले शकुनी चौधरी के विधानसभा, लोकसभा के सदस्य व मंत्री के तौर पर किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।