हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में फेमस बिजनेस मैन की वाइफ शालिनी पासी (Shalini Passi) ने एंट्री किया है, जिससे घरवाले हैरान हो गए. शालिनी का सामान अंदर आने के बाद सभी शॉक्ड हो गए, क्योंकि ये नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आई हैं. शालिनी पासी (Shalini Passi) की एंट्री के समय ‘बिग बॉस’ ने घर को होटल में तब्दील कर दिया था.

इन लोगों ने किया शालिनी को एंटरटेन

बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने BB होटल का मैनेजर रजत दलाल (Rajat Dalal) को बनाया था. साथ ही श्रुतिका और अविनाश उनका असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया था. शालिनी पासी (Shalini Passi) की घर में एंट्री होने पर घरवालों ने उनका जोरदार वेलकम किया. उनका वेलकम करने के लिए रजत-चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा, अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और करण वीर मेहरा थे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

क्या क्या चीजें घर में लेकर आईं शालिनी?

जैसे ही शालिनी पासी (Shalini Passi) घर में आईं तो ‘बिग बॉस’ ने उनके लिए गॉर्डन एरिया में खाने का इंतजाम करवाया था. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं खाया और सारा खाना घरवालों में बांट दिया. शालिनी पासी (Shalini Passi) अपने साथ खाने की कई सारी चीजें लेकर आई थीं. जिसमें अलग-अलग तरह के पानी और खाने पीने की कई वैरायटी थी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बिग बॉस में कितने दिन रहेंगी शालिनी?

‘बिग बॉस’ में शालिनी पासी (Shalini Passi) लंबे समय के लिए नहीं बल्कि एक शॉर्ट ट्रिप पर आई हैं. वो घर में सिर्फ दो दिन रहेंगी. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि शालिनी पासी (Shalini Passi) ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ बॉलीवुड की कई हीरोइंस और एक्टर्स की वाइफ नजर आई थीं. ये शो काफी चर्चा में रहा था.