बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) के घर से एक बूरी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.
अपने पिता की फोटो पोस्ट करते हुए शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने कैप्शन में लिखा- ‘पिता वास्तव में प्यार हैं, उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.’ इसके एक दिन पहले ही शमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद खबर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘हमारे प्यारे पिता सिकंदर अली गेसावत कल हमें छोड़कर चले गए. कुरान खानी फातिहा दोपहर 3 बजे है. इस मुश्किल समय में उन्हें दुआओं में याद रखना. अल्लाह उन्हें जन्नत दें.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
शमा सिकंदर के पिता का निधन
बता दें कि पिता के निधन से शमा सिकंदर (Shama Sikander) एकदम टूट गई हैं. एक्ट्रेस का जन्म राजस्थान के मकराना में हुआ था. उनकी मां का नाम गुलशन तो पिता का नाम सिकंदर अली गेसावत है. वह 9 साल की मुंबई आ गई थीं. उनके 3 बहन-भाई भी हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
पिता की लाडली रही हैं शमा
शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने कई इंटरव्यू में परिवार का जिक्र कर चुकी हैं. जहां वह बता चुकी हैं कि वह अपने पैरेंट्स के काफी करीब रही हैं. उनकी परिवार ने उन्हें बहुत ही लाड़ प्यार से पाला है. फादर्स डे पर उन्होंने पिता को लेकर बताया था कि वह अपने पिता की फेवरेट रही हैं. वह हमेशा उनकी इच्छाओं को पूरा करना चाहते थे.