Bihar NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है। जारी सूची के मुताबिक बीजेपी और जदयू को सबसे अधिक 101 सीटें मिली हैं। वहीं, चिराग पासवान की एलजेपी आर को 29 सीटें मिली है। जबकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में 6-6 सीटें आई हैं।

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान होने के साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। आईए जानते हैं कि एनडीए में हुए इस सीट बंटवारे पर किस नेता ने क्या कहा?

हम NDA के मजबूत साथी-शांभवी चौधरी

LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग पर कहा, “NDA एक ऐसा गठबंधन है, जो विपरीत परिस्थिति में भी बहुत खूबसूरती से अपने सभी घटक दलों की बातों को सुनते हुए बहुत ही सम्मानजनक तरीके से हमेशा सीट शेयरिग करते आए हैं…हम NDA के मजबूत साथी हैं…हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खुश हैं कि LJP की बातों को सुना गया और सम्मानतापूर्वक सीटें उन्हें मिली हैं।”

यह आलाकमान का निर्णय- मांझी

केंद्रीय मंत्री और HAM-S नेता जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे की घोषणा पर कहा, “6 सीट हमें मिली है तो ये आलाकमान का निर्णय है, इसे हम स्वीकार करते हैं…हमें जो मिला है, उससे हम संतुष्ट हैं। हमें कोई शिकायत नहीं है।”

अब हम जुड़वा भाई हो गए- केसी त्यागी

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सीटों के बंटवारे पर कहा, “बड़े भाई नहीं अब हम जुड़वा भाई हो गए हैं. हम संतुष्ट हैं, आज कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं। बिहार में सीट चाहे जितनी मिले, मुख्यमंत्री और चेहरा तो नीतीश कुमार ही होंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “कई बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी के विधायक ज्यादा रहें हैं, तब भी सीएम नीतीश कुमार ही रहे। सीट चाहे कम हो या ज्यादा ड्राइविंग सीट पर तो नीतीश कुमार ही हैं। पासवान, मांझी, कुशवाहा जी ये लोग तो हमारे ही हैं। हमारा DNA तो एक ही है. जनता दल से ही ये निकले हैं।”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का बयान

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “हम उनका(NDA की सीट बंटवारे की घोषणा का) इंतजार कर रहे थे। हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे। हम सभी दिल्ली जा रहे हैं…हम पार्टी के काम से जा रहे हैं, वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा…बीमार NDA है, INDIA गठबंधन बिल्कुल स्वस्थ है।”

बीजेपी जदयू को समाप्त कर देगी- मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “NDA में सब ठीक नहीं है, यह स्पष्ट दिख रहा है। हम लगातार कह रहे थे कि भाजपा, JDU को समाप्त कर देगी। अब तक JDU बड़े भाई की भूमिका में थी लेकिन अब उसे बराबरी पर लाया गया है। चिराग पासवान और भाजपा ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं…भाजपा ने छोटे दलों को समाप्त करने का फ़ॉर्मूला बनाया है।”

200 सीटें जीत बनाएंगे रिकॉर्ड- संजय जायसवाल

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने NDA की सीट बंटवारे की घोषणा पर कहा, “बहुत अच्छा गठबंधन में टिकट का वितरण हुआ है और सीट शेयरिंग हुई है…बहुत अच्छे माहौल में आपस में सीटों का वितरण हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम 200 से ज्यादा सीटें जीतकर रिकार्ड बनाएंगे…हम सभी सीटों को जीतेंगे और ऐतिहासिक बहुमत के साथ 14 नवंबर को फिर से सरकार बनाएंगे।”

ये भी पढ़ें- राहुल और तेजस्वी में सबसे बड़ा डॉक्टर कौन? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन को बताया अस्वस्थ, कहा- दिल्ली में होगा इलाज