शंभू बॉर्डर. किसान आंदोलन का असर रेलवे पर अब भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। लगातार आंदोलन के कारण पिछले सात आठ दिनों से ट्रेनों के रूट बदले जाने और रद्द होने के कारण अब ट्रेनों का परिचालन कर पाना भी मुश्किल हो गया है। यात्रियों के साथ-साथ रेलवे विभाग की की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इधर शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण व्यापारियों में भी रोष देखा जा रहा है और उन्होंने इस मामले को कोर्ट का रास्ता दिखा दिया है।
पंजाब और जम्मू की तरफ जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जब से किसानों ने शंभू रेलवे पर आंदोलन शुरू किया है, रेलवे द्वारा ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे ने सोमवार को कुल 63 ट्रेनों को कैंसिल किया है। ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण अब रेलवे विभाग पर भी खास प्रेशर बनता नजर आ रहा है।
आपको बता दे की किसान आंदोलन के कारण बंद हरियाणा के शंभू बॉर्डर को खोलने का मामला पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया है। प्रदेश, खासतौर पर अंबाला के व्यापारियों ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को इसकी शिकायत की है।
यह ट्रेन हुई रद्द
रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसारट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा 29, 30 अप्रैल और 1मई को, ट्रेन नंबर 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा भी इस दिन रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा 29, 30 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 29, 30 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा , ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा, . ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, ट्रेन नंबर 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा भी एक मई तक रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा, ट्रेन नंबर. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा, ट्रेन नंबर 04487, रोहतक-हांसी रेलसेवा और ट्रेन नंबर 04488, हांसी-रोहतक रेलसेवा 4 मई तक नहीं चलेगी।
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’
- Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए