CG CRIME NEWS : सूरजपुर/दुर्ग. छत्तीसगढ़ में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है. दुर्ग जिले में जहां एक मां ने अपने 6 माह की बच्ची को तालाब में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं सूरजपुर जिले में कलयुगी दादी ने अपनी 19 दिन की पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी मां और दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सूरजपुर में 19 दिन की मासूम बच्ची की कुआं में मौत का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि कलयुगी दादी ही मासूम बच्ची की हत्यारिन निकली. लड़का नहीं होने के कारण उसने मासूम लड़की को कुएं में फेंक कर मार डाला. करंजी गांव की घटना है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं दुर्ग के नगपुरा में पिछले दिनों 6 महीने के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मां जादू टोना और झाड़ फूंक में विश्वास रखती थी इसलिए उसने अपने दूध मुंहे 6 माह के बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ मे महिला ने अपराध कबूल कर लिया है.

तीन दिनों पहले नगपुरा चैकी में मालती यादव और उसके पति ने आकर शिकायत दर्ज कराई की थी कि उसका 6 माह का बच्चा गायब हो चुका है. मालती यादव की शादी ग्राम हिरी में हुई है, जो अपने मायके डिलवरी कराने आई हुई थी और डिलीवरी के बाद से ही अपने मायके में ही रह रही थी.

मालती यादव ने पुलिस चौकी में झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि जब वह देर रात शौच करने बाहर गई थी और जब वापस आकर देखा तो उसका 6 माह का बच्चा बिस्तर पर नहीं था. बच्चा नहीं मिला तो पति पत्नी ने नगपुरा चैकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद दूसरे दिन सुबह नगपुरा के तालाब में बच्चे का शव मिला. पुलिस ने बच्चे का पीएम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बात सामने आई कि बच्चे के पेट में दूध था.

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार यह बताई गई कि बच्चे की मौत के पहले उसे दूध पिलाया गया था. पुलिस को इस पूरे मामले पर बच्चे की मां मालती पर ही शक हुआ, क्योंकि जब परिजनों के बयान लिए गए तो सभी ने अलग-अलग बयान दिए हैं. वहीं कुछ लोगों ने मालती को आधी रात को काली साड़ी पहनकर तालाब की ओर जाते देखा.

मायके में रहती थी पत्नी

वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि आधी रात 2 से 3 बजे के बीच मालती यादव अपने बच्चे को लेकर काली साड़ी पहनकर तालाब की ओर जा रही है. महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीता है. इसके चलते वह उसे मायके में छोड़ दिया था और न ही उसे खर्चे के लिए पैसे दे रहा था. उसे अपने बच्चे की चिंता हो रही थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा, जिससे उसने चिड़चिड़ाहट में आकर यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें –