शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन की मनमानी और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब शव को हाथ ठेले पर रखा जा रहा था तब लोग मदद करने के बदले वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी शव को ठेले पर रखने के लिए हाथ नहीं बढ़ाया और न ही कोई मदद की।

वायरल वीडियो में ठेले पर मां के शव को ले जाते हुए देखा जा सकता है। ऐसी क्या मजबूरी रही कि मां की लाश को ठेले पर ले बेटे को ले जाना पड़ा। बताया जाता है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजन को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। इतना ही नहीं शव को उठाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कोई भी कर्मचारी तैयार नहीं हुआ। मामला हरदा के खिरकिया सामुदायिक केंद्र का है। बताया जाता है कि एंबुलेंस या शव वाहन की गुहार को डॉक्टरों ने भी अनसुना कर दिया। मजबूर और गमगीन बेटा जब ठेले पर मां के शव को ले जा रहे थे तो लोग वीडियो बना रहे थे।

मंत्री ने बदमाश की निकाली हेकड़ी: दो टूक में कहा- जेल जाओगे अब… फोन पर चेतावनी देने का

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H