मुरादाबाद. एक नाबालिग का गैंगरेप के बाद बिना कपड़ों के सड़क भागने का मामला सामने आया है. मेला देखने गई लड़की को अगवा करके पांच लड़कों ने गैंगरेप किया. फिर उसे बिना कपड़ों के ही सड़क पर छोड़ दिया. किशोरी किसी तरह घर पहुंची.
जानकारी के अनुसार यह घटना 1 सितंबर की है. भोजपुर थाना पुलिस ने 7 सितंबर को केस दर्ज किया. मंगलवार को लड़की का न्यूड भागते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि एक आरोपी नौशे अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 15 साल की लड़की एक सितंबर की शाम 7 बजे दोस्तों के साथ गांव के पास मेले में गई थी. रात 8 बजे जब वह लौट रही थी, तो पास के गांव के 5 युवकों ने उसे अगवा कर लिया. ये पांचों दो बाइक पर थे. नाबालिग को सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए और वहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. उसके बाद बिना कपड़ों के उसे वहां से भगा दिया.
इसे भी पढ़ें – BJP विधायक और बेटे के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने कहा- पहले किया रेप, बनाया Video, इसके बाद कराया गर्भपात, फिर…
लड़की छिपती हुई किसी तरह घर पहुंची. सड़क पर आते-जाते कई लोगों ने उसे देखा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. लड़की घर पहुंची और बड़ी बहन को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित की बहन अपने फूफा के साथ थाने पहुंची. लड़की के घर वालों ने बताया कि जब वे शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कहकर घर जाने के लिए बोल दिया. 6 दिन इंतजार करने के बाद पीड़ित 6 सितंबर को SSP हेमंत कुटियाल से मिले. SSP के निर्देश पर 7 सितंबर को केस दर्ज हुआ.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक