तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में मैहर के जंगल में जीवित नवजात मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद नवजात को सिविल अस्पताल ले
लगा गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, बच्ची 24 घंटे पहले जी जन्मी थी।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी: बीबीएस परिहार को मिली सिटी सर्कल के एसई की जिम्मेदारी, आज ग्रहण करेंगे पदभार

मैहर के गोरईया के जंगल में कल देर शाम रोता बिलखता नवजात मिला। वहां से निकलने वाले ग्रामीणों को रोती हुई नवजात की आवाज सुनाई दी। जिसे ग्रामीणों ने उठा कर घर ले कर आए और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से नवजात को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने नवजात को सतना जिला रेफर कर दिया है।

MP News: भिंड दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सदस्यता अभियान सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

बतादें कि, कुछ महीने पहले भी मैहर के देवी जी क्षेत्र में भी जीवित नवजात मिला था। घटना में पुलिस ने एक अविवाहित प्रेमी जोड़े सहित ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। प्रेमी जोड़े ने ऑटो ड्राइवर को नवजात को मारकर फेंकने के लिए कहा था। फिलहाल ताजे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m