दिल्ली। अगर कोई आपसे कहे कि भाजपा विधायक का भाई चप्पल चोर है तो आप शायद ही उसकी बातों पर यकीन करें लेकिन यूपी के भाजपा विधायक का भाई ऐसा ही कर रहा है।
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के संचालक आचार्य दुर्गेश मिश्रा दिव्यांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए एफआईआर लिखवाई है। इसमें उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि, सदर विधायक श्यामधनी राही के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी के पास से कई बार श्रद्धालुओं की चोरी की गई मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है। जब मंदिर से शंभू नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ तो शिव प्रसाद उर्फ त्यागी से पूछताछ की गई तो उसने जवाब दिया कि, हां मैंने ही लिया है मोबाइल लेकिन नहीं दूंगा तुमको जहां जाना हो जाओ। मैं विधायक का भाई हूं, मेरा जो मन करेगा मैं करूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

संचालक ने पुलिस शिकायत में कहाकि मंदिर में मोबाइल, हेलमेट, चप्पल आदि तो चोरी होती ही रहती हैं इसके साथ ही मंदिर परिसर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं से भी छेड़छाड़ भी की जाती है। इससे पहले भी मंदिर संचालक ने जब चोरी हुए मोबाइल और चप्पल ढूंढे तो सदर विधायक श्यामधनी राही के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी के पास से बरामद हुए हैं जो श्रद्धालुओं को वापस कर दिए गए हैं और इनकी सूचना कई बार थाने पर दी जा चुकी है लेकिन विधायक के भाई पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।