अजयारविन्द नामदेव, शहडोल । हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है और गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है। लेकिन इस युग में इस पावन पवित्र रिश्ते को कई गुरुओं बदनाम करके रखा है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के जयसिहनगर से सामने आया है ,जंहा सीएम राइस के एक शिक्षक ने छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की बल्कि लंबे समय से छात्रा से व्हाट्सएप नम्बर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाब बनाता रहा था। शिक्षक के इस अत्याचार से तंग आकर छात्रा ने मामले की जनाकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत थाने में की। जिस पर जयसिहनगर पुलिस ने डर्टी शिक्षक कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
जिले के जयसिंहनगर सीएम राइस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 वी की छात्रा जो कि दो विषय अंग्रेजी एवं गणित में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने स्कूल गई थी, जहां सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय परीक्षा देने के बाद छात्रा से मिलकर उसे 2 बजे अकेले में ऑफिस बुलाया। डरी सहमी छात्रा ने घर जाकर अपनी माँ को पूरी आप बीती बताई। साथ पूर्व में भी उक्त शिक्षक द्वारा की गई गंदी हरकत व छात्रा से व्हाट्सएप नंबर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाव बनाता की भी बात बताई। जिस पर छात्रा की माँ ने छात्रा को अपने साथ ले जाकर मामले की शिकायत जयसिंह नगर थाने में दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर जयसिहंनगर पुलिस ने शिक्षक रामलाल पाण्डेय के खिलाफ धारा 354(क)(1)(i)509 एवं 11/12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
वही इस पूरे मामले में जयसिहंनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि एक शिक्षक के विरूध छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक