दरअसल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार चरम पर है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दावों की पोल खोल दी है। इमरान खान बार-बार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं। अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि पाकिस्तान में वहां की सरकार धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करती है। अमेरिकी राजनयिक ने एक सवाल के जवाब में यह बातें कहीं। उनसे सवाल किया गया था धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन में पाकिस्तान को विशेष चिंता वाले देशों की सूची में डाला गया है तो वहीं भारत को इससे बाहर रखा गया है।
अमेरिका राजनयिक ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई और हिंदू महिलाओं को चीन में दुल्हन बनने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी नहीं है। धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता है। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान और चीन समेत आठ अन्य देशों को धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के आरोप में चिंताजनक देशों की लिस्ट में डाल दिया था।