मुंबई. पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर प्याज से भरा एक ट्रक वलवन पुल से नीचे गिर गया. जिसके बाद वहां चारों तरफ प्याज फैल गई. ड्राइवर की मदद करने की बजाय लोगों ने प्याज लूटना शुरू कर दिया. हादसा लोनावला के पास हुआ. ट्रक करीब 30 फीट नीचे गिरा था.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘ट्रक ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण खो गया, जिसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर गिर गया’. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोग और अन्य ड्राइवर सड़क पर फैली प्याज इकट्ठा करने में व्यस्त रहे.
गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ और ट्रक मुंबई से पुणे के लिए जा रहा था.
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रक से गिरी प्याज की खबर चारों ओर फैल गई. जिसके बाद लोग अपने घरों से कपड़े के बैग आदि लेकर आने लगे. सभी लोग सड़क पर फैली प्याज इकट्ठा कर रहे थे. इसके चलते हाईवे भी काफी देर तक बंद रहा. जिसके बाद आइडल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) ने हाईवे पर फैली प्याज और लोगों को वहां से हटाया. फिलहाल लोनावला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्याज चुराने का मामला दर्ज कर लिया है.