दिल्ली। देश इस समय कोरोनावायरस के कहर से बुरी तरह जूझ रहा है। ऐसे में कुछ नासमझ लोग अपनी नासमझी से बाज नहीं आ रहे हैं। तब्लीगी जमात के सदस्य एक के बाद एक हरकत कर सरकारी अमले के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।
दरअसल, एहतियात बरतते हुए सरकार ने दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन में इकट्ठा तब्लीगी जमात के सदस्यों को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रेलवे अस्पताल में क्वारंटीन किया है। लगभग दो सौ जमात के सदस्यों को स्वास्थ्य जांच के लिए रेलवे के इस अस्पताल में रखा गया है। अब इन जमातियों ने अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया है। इन जमातियों ने डॉक्टरों पर थूकने के साथ उनके साथ गाली गलौज भी की। इसकी जानकारी रेलवे के प्रवक्ता ने दी है।

निजामुद्दीन स्थित मरकज से दो सौ जमातियों को रेलवे के तुगलकाबाद स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि जमाती मेडिकल स्टाफ के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं। ये डॉक्टरों की सलाह न मानकर पूरे अस्पताल मेंं घूमते रहते हैं। इतना ही नहीं एक जमात के सदस्य ने खुदकुशी की भी कोशिश की। इनकी बदतमीजी का आलम ये है कि ये देखभाल करने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर थूक रहे हैं।