लखनऊ. यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह अचानक मीडिया की सुर्खियों में आ गए. उन्होंने कुशीनगर के बुद्ध पीजी कॉलेज में आयोजित ‘कुशीनगर महोत्सव’ में पौधरोपण के बाद सैंडिल में लगी गंदगी को सबके सामने अपने अर्दली से ही साफ कराया. मंत्री जी के इस कारनामे की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है.
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने सबसे पहले सरकारी गाड़ियों से लाल और नीली बत्तियां हटाकर वीआईपी कल्चर समाप्त करने का दावा किया था, लेकिन कुशीनगर महोत्सव में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र उर्फ मोती सिंह के एक बर्ताव ने प्रदेश सरकार की छवि पर ही उंगली खड़ा कर दी.
हुआ यह कि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद राजेश पांडेय बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में पौधरोपण करने पहुंचे. वहां उन सभी ने पौधरोपण किया. इसी बीच मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने सैंडिल में लगी गंदगी व कीचड़ व पैंट की धूल अपने अर्दली से साफ करवाई. यह मामला मीडिया की नजर में आ गया और फिर इस पर चर्चाएं तेज हो गईं.
अब हर तरफ भाजपा और उसकी शुचिता और समानता के दावों की सोशल मीडिया पर खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जबकि मंत्री जी भी अपने कारनामे से पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गए हैं.