दिल्ली. देश में सरकारी सेवाओं का हाल किसी से छिपा हुआ नहीं है. ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला बिहार के बक्सर जिले के एक सरकारी अस्पताल में हुआ है.

बक्सर से एक हैरान कर देने वाले मामले में स्वास्थ्य विभाग औऱ सरकारी सेवाओं की लापरवाही का पोल खोलता मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति का ऑपरेशन चल रहा था. उसी दौरान ऑपरेशन थियेटर में एक आवारा कुत्ता आ गया. कुत्ता मरीज के कटे हुए पैर को लेकर वहां से भाग गया.

बताया जा रहा है कि मृतक रामनाथ मिश्रा श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान घायल हो गए थे. हादसा बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुआ. जिसके बाद राजकीय थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पैर फिसलने से हुए हादसे में रामनाथ का एक पैर और एक हाथ बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद डॉक्टरों को उनका एक पैर काटना पड़ा. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई.
मामले पर सिविल सर्जन डॉक्टर के.के.लाल का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है लेकिन अगर ऐसा कोई मामला है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.