अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आदिवासी किसान के साथ मारपीट और अपमान का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने खुद को करणी सेना से जुड़ा बताते हुए न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि थूककर अपमान किया और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना हरदा जिले के ग्राम कपासी की है, जो थाना रहटगाँव अंतर्गत मामला है। पीड़ित किसान के अनुसार,18 जनवरी 2026 की शाम करीब 5:30 बजे वह अपने खेत पर सिंचाई कार्य देख रहा था। उसी दौरान टेमागांव–कपासी रोड से एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बार-बार गुजर रहे थे। जब किसान ने उनसे कारण पूछा तो पीछे बैठे युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खेत की बाड़ से लकड़ी उठाकर हमला कर दिया, जिससे किसान के बाएं हाथ में चोट आई।
READ MORE: भोपाल में हिंदू युवती के साथ मारपीट, दोस्त पर भी हमला; मदरसे के सामने स्कूटी खड़ा करने को लेकर विवाद, भाई को भी सिर में आई गंभीर चोट
किसान का आरोप है कि इसके बाद मोटरसाइकिल सवार ने मोबाइल से कॉल किया और कुछ ही देर में एक फोर व्हीलर वाहन से करीब आठ लोग मौके पर पहुंचे। इनमें से एक की पहचान योगेन्द्र सिंह मौर्य, निवासी टिमरनी के रूप में हुई है। सभी आरोपियों ने मिलकर किसान के साथ जमकर मारपीट की।
घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए किसान के दोस्त मनोज उइके और सुदामा धुर्वे के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने खुद को करणी सेना का सदस्य बताते हुए आदिवासी किसान से जबरन माफी मंगवाई, एक युवक ने मनोज उइके पर थूककर अपमानित किया और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में किसान को हाथ, सीने और पीठ में चोटें आई हैं, जबकि मनोज उड़क को पैर और कान में चोट लगी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


