बिहार : बिहार में एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि एक स्कूली छात्र से मारपीट के बाद कमरे में बंद कर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया। वारदात भोजपुर जिले के आरा की है। नवादा थाना क्षेत्र में नाबालिगों ने ही एक स्कूली छात्र के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया है। छात्र के मोहल्ले के ही दो नाबालिगों पर यौनाचार करने का आरोप लगाया गया है। मंगलवार की दोपहर की घटना बताई जा रही है। बुधवार को मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। उधर मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्र की मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस बयान दर्ज कराने सहित आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बंद कमरे में ले गए थे दो लड़के

इस मामले में छात्र के बयान पर दोनों नाबालिगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। छात्र के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह स्कूल से घर लौटा और बाहर खेलने चला गया था। उसी बीच मोहल्ले के दो लड़कों द्वारा उसे एक कमरे में ले जाया गया।

एक दिन पहले आया था बेगूसराय से मामला

एक दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के PHED सरकारी आवास में एक नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। बेगूसराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना की सूचना 6 मई 2025 को दिन में नगर थाना को मिली थी। बताया गया कि एक व्यक्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है और उसे पकड़ लिया गया।

उसके साथ दुष्कर्म किया

सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम और सशस्त्र बल मौके पर पहुंची। PHED सरकारी आवास के पास जांच की गई। आसपास मौजूद लोगों और पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे को PHED में कार्यरत चपरासी मो. अब्दुल मजिद बहला-फुसलाकर अपने सरकारी आवास में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें