हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में मानसिक रुप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म करने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला चन्दर नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक युवती नग्नावस्था में घूमती किसी व्यक्ति को नजर आई उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवती को बरामद कर उसका मेडिकल चेकअप कराया। मेडिकल में उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आई।
इसे भी पढ़ें ः नदी किनारे मिली महिला की निर्वस्त्र लाश, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका
जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी खंगालने के साथ ही शहर के सभी थानों में गुमशुदगी कायमी की पतासाजी की। युवती के परिजनों ने बेटमा थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की तहकीकात में पुलिस को आरोपी के कुछ सुराग हाथ लगे। पुलिस की एक टीम उदयपुर राजस्थान रवाना हुई। जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी विजय पेशे से ट्रक चालक है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक लेकर फरार हो गया था।
मामले में एसपी महेशचंद्र जैन ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद इनाम देने के साथ एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें ः हादसे का इंतजार: रिहायशी इलाके में गैस गोदाम, अफसर बोले- खबर लगाने की इतनी जल्दी क्या है
देखिये वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक