स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका दौरा निराशाजनक रहा, जिसमें मिली हार को कोई भी खिलाड़ी भूला नहीं पाएगा. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रविवार को हुए अंतिम वनडे मुकाबले में मिली हार से सभी खिलाड़यों के साथ फैंस को भी निराश किया है. आखिरी मुकाबले में KL राहुल की कप्तानी में भारत को 4 रन से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई है. वहीं इससे पहले टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका के हाथों 2-1 से शिकस्त मिली थी.

केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड

वनडे सीरीज में चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में KL राहुल ने टीम की कमान संभालने का मौका मिला था. इसी के साथ राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया है. केएल राहुल शुरुआती 3 वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें- मैदान में इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया धमाल, 69 गेंदों में ठोक डाले 140 रन

5वीं बार टीम इंडिया हुई व्हाइटवॉश

वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया तीन या इससे ज्यादा के मैचों की सीरीज में 5वीं बार क्लीन स्वीप से हारी है. इस दौरान वेस्टइंडीज ने दो बार टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया है. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने एक-एक बार टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया है.

इसे भी पढ़ें – ICC ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का किया ऐलान, इस खिलाड़ी ने अवार्ड पर किया कब्जा… 

कब कब क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1983

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1989

0-3 बनाम श्रीलंका 1997

0-3 बनाम न्यूजीलैंड 2020

0-3 बनाम साउथ अफ्रीका 2022