हरदोई. कहते हैं कि स्कूल एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर जाति-धर्म की बात की कोई जगह नही होती है. लेकिन हरदोई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको शर्मसार कर दिया है. जनपद के विकासखंड भरखनी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. शिक्षक ने विद्यालय से एक छात्र का नाम केवल इसलिए काट दिया क्योंकि वो दलित समाज से आता था. इसके बाद पीड़ित छात्र बहुत परेशान है.
बच्चों के नाम कटने के बाद परिजन दोबारा एडमिशन के लिए स्कूल गए थे, लेकिन फिर प्रवेश नही मिला. इसके बाद से दलित बच्चों ने सरकारी स्कूल में अपना एडमिशन कराने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अध्यापक ने दलित होने के नाते बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया. साथ ही दोबारा एडमिशन कराने गए माता-पिता से भी अध्यापक ने गाली-गलौज की है.
इसे भी पढ़ें – इंसानियत शर्मसार : नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर 5 साल के मासूम बेटे की लाश लेकर लौटी मां, देखने वालों का ह्रदय हो गया द्रवित
इस बात से नाराज बच्चे हाथ में मुख्यमंत्री को संबोधित कर एडमिशन कराने की तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां अधिकारियों ने एडमिशन कराने का आश्वासन दिया. हालांकि अभी तक इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक