हरिद्वार. Uttarakhand Police Viral Video: उत्तराखंड पुलिस का एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. गंगा दशहरे के पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने गया हुआ था. इस दौरान तपतपाती गर्मी जब बच्चों ने पानी मांगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी कर पानी ख़रीदा तभी वहां पुलिस के दो जवान पहुंचे गाड़ी का चालन काट दिया.

इस दौरान वाहन चालक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालन ना काटने की बात कही. इससे क्षुब्ध पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की. वहां मौजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया. जिससे नाराज़ पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क के बीचोंबीच लात घूसों से मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डालकर थाने ले गए.

पिता दिवस पर बेरहमी से पिटाई होते देख बेटी पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन बेरहम पुलिस को बेटी बेटा और पत्नी की पर दया नहीं आई. वीडियो ज्वालापुर उत्तराखंड का है. वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी एक परिवार के साथ उत्तराखंड पुलिस की बदसलूकी की. वीडियो के मुताबिक- पुलिस वाले एक लड़के और परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट कर रही है.

मामले में पुलिस ने सभी पर मारपीट का आरोप लगाया है. ज्वालापुर थाने में पुलिस ने ज्वालापुर थाने में सतेंद्र राठी उनकी पत्नी बेटा और बेटी चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने अपनी एफआईआर में बताया कि इन चारों लोगों ने पुलिस वालों से मारपीट बदतमीजी की है. सरकारी काम में बाधा डाली और पुलिस को गालियां दी और फुल लोडेड पिस्तौल दिखाकर पुलिस को जान से करने का प्रयास भी किया.

Uttarakhand Police Viral Video

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m