Shami Tree Remedies: हिंदू धर्म में शमी के वृक्ष को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है. यह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि तंत्र और ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कई चमत्कारी प्रयोग बताए गए हैं. यदि शमी की लकड़ी (कलम) से कुछ खास उपाय किए जाएं, तो दुर्भाग्य दूर होता है, शनि का प्रकोप शांत होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
Also Read This: Rakshabandhan 2025: शनि-राहु की चाल से बढ़ सकता है तनाव, इन राशि वालों के लिए जरूरी हैं ये उपाय

Shami Tree Remedies
प्रभावशाली टोटके (Shami Tree Remedies)
शनि दोष और साढ़ेसाती से मुक्ति: शनिवार को शमी के वृक्ष की एक छोटी कलम (लकड़ी) तोड़ें. इसे काले धागे में बांधकर शनिवार के दिन शनि मंदिर में चढ़ाएं या अपने दाहिने हाथ में बांध लें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव से रक्षा होती है.
धन प्राप्ति के लिए: शमी की कलम को हल्दी और केसर से रंगकर पीले कपड़े में लपेटें और उसे अपनी तिजोरी या लॉकर में रखें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन का आगमन होता है.
शत्रु बाधा से रक्षा: शमी की कलम पर ॐ ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का 108 बार जाप कर उसे अपने पास रखें या जेब में रखें. यह शत्रुओं से सुरक्षा देता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
Also Read This: Rakshabandhan 2025: 95 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, तीन शुभ योग से बढ़ेगा पर्व का महत्व
कोर्ट-कचहरी या मुकदमे में जीत: शमी की कलम को शनिवार के दिन सरसों के तेल में डुबोकर ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र से अभिमंत्रित करें और उसे मुकदमे से संबंधित कागजों में रखें. सफलता की संभावना बढ़ती है.
बुरी नजर और टोने-टोटके से बचाव: शमी की कलम को लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इससे बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियाँ प्रवेश नहीं करतीं.
महत्वपूर्ण सावधानियां (Shami Tree Remedies)
- शमी की कलम हमेशा शनिवार को ही तोड़ें.
- वृक्ष को प्रणाम करके अनुमति लेकर ही कोई भाग तोड़ें.
- धार्मिक श्रद्धा और विधिपूर्वक उपाय करें, तभी फल मिलता है.
Also Read This: जैन समाज का पर्युषण पर्व 2025: 20 अगस्त से शुरू होगा पर्युषण पर्व, क्षमा और साधना का अद्भुत संगम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें