मुंबई. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. Katrina Kaif, Shraddha Arya, Mouni Roy और अब Karishma Tanna ने भी शादी कर लिया है. वहीं अब खबर मिल रही है कि एक्ट्रेस Shamita Shetty भी दुल्हन बनने वाली हैं. शमिता Bigg Boss में बने अपने बॉयफ्रेंड Raquesh Bapat के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाना चाहती हैं. इस बात का खुलासा Shamita Shetty ने एक इंटरव्यू में किया है. Shamita का कहना है कि वो इसी साल शादी करेंगीं.
शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं शमिता शेट्टी
Shamita Shetty को हाल ही में एक इंटरव्यू में मीडिया ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछा लिया, जिस पर शमिता ने खुलकर बात की है. इस पर उनका कहना था कि वो इसी साल शादी करेंगीं और इसके लिए भगवान को भी उनका साथ देना होगा कि अब अकेली ना रहें क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना काल में वो समझ चुकी हैं कि वो कितनी अकेली हैं.
इसे भी पढ़ें – Vegetarian Keema : अब घर पर बनाएं खास गोभी कीमा, खाने में है काफी स्वादिष्ट, जानें इसकी रेसिपी …
राकेश बापट संग रिलेशनशिप में हैं शमिता
एक्ट्रेस Shamita Shetty अब तक शादी से दूर भागती रहीं हैं, लेकिन बिग बॉस ओटीटी में उनकी मुलाकात टीवी और फिल्म एक्टर Raquesh Bapat से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बिग बॉस ओटीटी खत्म होने तक ये समझ चुके थे कि इन्हें प्यार हो गया है. खास बात ये थी कि ये केवल 5 हफ्तों के भीतर हो गया. इसके बाद Shamita Shetty ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया. राकेश बापट लगातार घर के बाहर उन्हें सपोर्ट करते रहे.
इसे भी पढ़ें – Birthday Special : 9 साल की उम्र में Abhishek Bachchan को हुई थी ये बीमारी, ऐसे हुई ठीक …
शमिता से मिलने Raquesh Bapat घर के अंदर भी आए और तब ये साफ हो गया कि ये प्यार में हैं. वहीं, शमिता अक्सर घर के भीतर राकेश को लेकर बात करते हुए दिखीं. Raquesh Bapat बिग बॉस के फिनाले में शमिता की मां सुनंदा शेट्टी के साथ पहुंचे थे. जिससे साफ था कि परिवार भी उन्हें अपना चुका है. यानि अब इंतजार बस शहनाई बजने का है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक