शामली. कांधला थाना क्षेत्र में घरेलू कलह ने दिल दहला देने वाला रूप ले लिया, जहां पति फारुख ने पत्नी ताहिरा और अपनी दो मासूम बेटियों (14 और 6 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. 9 दिसंबर से लापता तीनों के शव आरोपी ने घर के अंदर पहले से खोदे गए सेफ्टी टैंक में दबा दिए थे. पुलिस जांच में सामने आया कि बुर्का न पहनने और पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी में लगातार तनाव चल रहा था.

संदेह के आधार पर पूछताछ में फारुख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. एसपी शामली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश जारी है. इस खौफनाक वारदात से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

इसे भी पढ़ें : उसने होमवर्क पूरी नहीं किया… आठवीं के छात्र ने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान, शिकायत बनी मौत की वजह

पुलिस के मुताबिक फारुख एक होटल पर रोटी बनाने का काम करता है. वो अपने पिता और भाइयों से अलग मकान में रहता है. उसके पांच बच्चे थे. जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं. आरोप है कि फारुख अपनी पत्नी ताहिरा और बेटियों- आफरीन (16) और सहरीन (14) को इस्लामिक रीति-रिवाज के मुताबिक पर्दे में रहने के लिए कहता था. लेकिन ताहिरा को यह बात मंजूर नहीं थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. इसे फारुख अपनी सामाजिक बेइज्जती मानता था. नतीजन उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया.