विक्की आर्य, शमशाबाद(विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद से स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती को अस्पताल में ताला लटका मिला। जिसके बाद सड़क पर ही उसकी डिलीवरी हो गई। 

दरअसल, शमशाबाद तहसील के गांव गेंदा वर्री के रहने वाले छगन सिंह बंजारा की पत्नी ममता बाई गर्भवती थी। उसे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन नजदीक के बरखेड़ा जागीर के उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। इसके बाद परिजन मोटरसाइकिल से ममता को लेकर शमशाबाद हॉस्पिटल के लिए आ रहे थे।

 शमशाबाद में अस्पताल पहुंचने से पहले ही ममता को गिरधर मार्केट के पास अचानक तेज दर्द उठा और महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। सड़क पर हैरान परेशान परिजनों को देखकर लोग मदद के लिए आगे आए और लोडिंग वाहन से महिला और नवजात को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां फिलहाल दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H