लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में BJP कार्यालय के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है। जिसे देखकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क सकते हैं। पोस्टर में सपा नेता की तस्वीर के साथ लिखा है कि ये अंदर की बात है, वो देशद्रोहियों के साथ हैं। सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाते हुए संदेश लिखा है कि “घुस के मारा था, फिर मारेंगे।
शम्सी आज़ाद ने पोस्टर लगवाया
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य शम्सी आज़ाद ने यह पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर में समाजवादी पार्टी के एक नेता की तस्वीर लगी है लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। लाल टोपी और सफेद-काले कपड़े के साथ नेताजी पोस्टर में नजर आ रहे हैं। सपा नेता के अलावा लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. माद्री की भी तस्वीर लगाई गई है।
READ MORE : पोस्टर, सियासत और चेतावनीः बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर लगाई अखिलेश यादव की फोटो, भाजपा और बसपा ने बोला तीखा हमला
भाजपा नेता शम्सी आजाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के खिलाफ बोल रहे लोगों के साथ खड़े हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. माद्री और नेहा सिंह राठौर के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। अखिलेश यादव ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं।
देखें Video :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें