स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में तो कीवी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया, और फिर वनडे सीरीज में खुद क्लीन स्वीप हो गए जिसे लेकर काफी आलोचना हुई.
टीम इंडिया के साथ-साथ इस दौरे में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर आलोचना हो रही है. क्योंकि जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके और टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी.
लेकिन अब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर खुलकर बात की है, साथ ही न्यूजीलैंड टीम को टेस्ट सीरीज से पहले आगाह भी किया है.
शेन बॉन्ड ने कहा है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह का सामना बेहतरीन तरीके से किया है जिसके चलते वो विकेट लेने में सफल नहीं हो सके, और टीम को जीत मिली. शेन बॉन्ड ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह का सामना बल्लेबाजों ने पारंपरिक तरीके से किया है और इससे दुनिया की दूसरी टीम भी सीखेंगी.
बॉन्ड कहते हैं कि आपके पास जब जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज होते हैं तो आपको काफी उम्मीदें रहती हैं, और न्यूजीलैंड ने उन्हें सबसे बड़ा खतरा माना और उनका सामना शानदार तरीके से किया, उन्होंने पांरपरिक तरीके से उनका सामना किया और इसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला, मुझे लगता है कि अब हर टीम उनके खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा ही रुख अपनाएगी.
टेस्ट में होंगे खतरनाक
जसप्रीत बुमराह को लेकर शेन बॉन्ड कहते हैं कि आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह काफी अच्छा प्रभाव छोड़ेंगे, उन्हें इस सीरीज से पहले ज्यादा मैच खेलने की मौका नहीं मिला, लेकिन टेस्ट सीरीज में बुमराह एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे इसमें कोई संदेह नहीं है.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे में जसप्रीत बुमराह अपना कुछ खास इफेक्ट नहीं दिखा सके जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना भी हुई लेकिन इसके उलट न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा कि उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की है, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें बेहतर खेला लेकिन अब टेस्ट सीरीज में वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.