Shane Watson: भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर से जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के तहत यह सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए यहां बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. पहला मुकाबला पर्थ में होगा.
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को लेकर दोनों देशों के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉटसन ने पंत और बुमराह को मैच विनर प्लेयर करार दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के बड़ा खतरा हो सकते हैं.
पंत को लेकर क्या बोले वॉटसन
शेन वॉटसन ने कहा कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी के लिए अच्छी यादें बनाई हैं, खासकर गाबा (ब्रिस्बेन) में उनके प्रदर्शन की. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया है और वापसी करने के बाद एक बड़ी सीरीज खेलने की उम्मीद है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें उनका औसत 62.47 रहा है.
बुमराह को लेकर क्या बोले वॉटसन
शेन वॉटसन ने बुमराह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बुमराह में किसी भी स्थिति में विकेट लेने की क्षमता है और वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी प्रभावी रहेंगे. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 32 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 6 विकेट है.
रोमांचक सीरीज होने की उम्मीद
2014 के बाद से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. पिछले 10 वर्षों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो घरेलू और दो विदेशी सीरीज जीती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज बेहद रोमांचक होने जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक