Shani Dev Saturday Remedies: शनिवार देवताओं में न्याय के देव शनि को समर्पित माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते चाहे वह रुके हुए काम हों, आर्थिक संकट हो या मन की बेचैनी. इस सप्ताह का शनिवार शनि कृपा पाने के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है, क्योंकि ज्योतिषीय दृष्टि से यह दिन सेवा, संयम और सकारात्मक कर्म का विशेष फल देने वाला रहेगा. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए किए गए उपाय तुरंत असर दिखा सकते हैं. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शनिवार को इन तीन सरल उपायों से शनि देव का आशीर्वाद तेज़ी से मिलता है.
Also Read This: घर में स्वास्तिक बनाना कहां शुभ और कहां अशुभ?, जानें सही दिशा!

सबसे पहला और महत्वपूर्ण उपाय है काला तिल. काले तिल को शनि की ऊर्जा को शांत करने वाला माना गया है. सुबह नहाने के पानी में थोड़ा सा काला तिल मिलाकर स्नान करने से नकारात्मकता दूर होती है और मन में स्थिरता आती है. इसके बाद मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे तिल का दीपक जलाना मनोकामनाएं पूरी करने वाला माना गया है.
Also Read This: चौंकाने वाला खुलासा: मानव बम बनाने की तैयारी में थी डॉ शाहीन, टारगेट पर थीं ये खास मुस्लिम महिलाएं
दूसरा उपाय है नीला वस्त्र धारण करना. नीला रंग शनि का प्रतिनिधित्व करता है और इसे धारण करने से ग्रह की कठोर ऊर्जा शुभ परिणाम देने लगती है. अगर यह संभव न हो तो कम से कम नीले रंग की कोई छोटी वस्तु साथ रखें, रुमाल, कड़ा या रिबन भी प्रभाव डालता है.
तीसरा और सबसे प्रभावशाली उपाय है सेवा भाव. शनि देव कर्म और न्याय के देवता हैं, इसलिए किसी जरूरतमंद बुजुर्ग, मजदूर, दिव्यांग व्यक्ति या गरीब को भोजन, कंबल या आवश्यक वस्तु दान करना तुरंत शुभ फल देता है. शनिवार को कुत्तों या गाय को भोजन कराना भी विशेष पुण्यदायक माना जाता है.
Also Read This: विवाह पंचमी पर सीताराम विवाह उत्सव: इस दिन सालगिरह वालों के लिए शुभ अवसर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

