Shani Dosha Remedies: शनि शिंगणापुर के अलावा देश के कई प्रसिद्ध शनि मंदिरों में भी शनि दोष के प्रभाव को कम करने के लिए पूजा-अर्चना की जा सकती है. यहां जाकर साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है. सही विधि से की गई पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. यहां हम ऐसे ही कुछ प्रमुख मंदिरों की जानकारी दे रहे हैं:
Also Read This: Kalashtami 2025: कब है कालाष्टमी? जानिए क्यों और कैसे करें भगवान काल भैरव की पूजा…

1. मुरैना (मध्य प्रदेश)
मुरैना जिले की शनिचरा पहाड़ी पर स्थित यह देश का सबसे प्राचीन शनि मंदिर माना जाता है. यहां शनिदेव की मूर्ति उल्का पिंड से बनी है और विधिपूर्वक पूजा करने से शनि दोष दूर होते हैं.
2. इंदौर (मध्य प्रदेश)
यह शनि मंदिर भी बहुत पुराना और प्रसिद्ध है, जहां शनि देव की सोलह श्रृंगार पूजा होती है. यहां की पूजा से साढ़ेसाती के प्रभाव में कमी आती है.
3. प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
यह उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शनि मंदिर है, जिसे ‘शनि धाम’ के नाम से जाना जाता है. यहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने कष्टों से राहत पाते हैं.
4. तिरुनल्लरु मंदिर (तमिलनाडु)
तंजावुर जिले में स्थित यह मंदिर शनि दोष निवारण के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है. यहां भगवान शिव और शनि देव की संयुक्त पूजा की जाती है, जिससे दोषों से मुक्ति मिलती है.
5. कोकिलावन धाम (मथुरा, उत्तर प्रदेश)
यहां सात शनिवार तक लगातार सरसों का तेल चढ़ाने से शनि दोष शांत होते हैं. यह स्थान भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ा हुआ माना जाता है.
6. शनि धाम मंदिर (दिल्ली)
छतरपुर स्थित यह मंदिर शनि देव की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है. यहां नियमित पूजा और दर्शन से शनि दोष में राहत मिलती है.
7. कर्नाटक का शनि मंदिर (तुमकुर) Shani Dosha Remedies
इस मंदिर में शनि देव कौवे पर विराजमान हैं. यहां विधि-विधान से की गई पूजा से शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलता है.+
Also Read This: गुरु और शनि की युति, इन राशियों को होगा बड़ा लाभ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें