Shani Margi 2025: लंबे इंतजार के बाद 28 नवंबर को कर्मफलदाता शनि वक्री अवस्था से निकलकर मार्गी हो जाएंगे. करीब 138 दिनों से उल्टी चाल चल रहे शनि अब मीन राशि में सीधी गति पकड़ेंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह परिवर्तन न केवल ग्रह स्थिति को प्रभावित करेगा बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में असर दिखाएगा. खासकर नौकरी, व्यापार और धन लाभ से जुड़े मामलों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. पंचांग के अनुसार, शनि के मार्गी होने का यह योग करीब पांच साल बाद बन रहा है.

Also Read This: राशि अनुसार जानें, किस जातक के लिए कौन-सा मंदिर है शुभ, कौन-से देवता करेंगे हर इच्छा पूरी

Shani Margi 2025
Shani Margi 2025

मीन राशि में शनि के मार्गी होने का असर (Shani Margi 2025)

जिन जातकों पर साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही थी, उन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान विशेष रूप से कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि वालों को जबरदस्त फायदा मिलेगा.

  • कर्क राशि: रुके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
  • सिंह राशि: करियर में सफलता और सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
  • कुंभ राशि: निवेश और प्रमोशन के योग बनेंगे.
  • मीन राशि: शनि की कृपा से साढ़ेसाती के प्रभाव से बाहर निकलने के संकेत हैं.

किन्हें रहना होगा सतर्क (Shani Margi 2025)

हालांकि तुला और मिथुन राशि वालों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उनके जीवन में कुछ चुनौतियां बनी रह सकती हैं. ज्योतिष के अनुसार, शनि का मार्गी होना कर्मों के फल को गति देता है. इसलिए इस समय जो लोग अच्छे कर्म करेंगे उन्हें शुभ परिणाम मिलेंगे, जबकि लापरवाही या आलस्य करने वालों को सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read This: 03 November 2025 Panchang : सोम प्रदोष व्रत आज… जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय