करीब ढाई साल के लंबे समय में न्यायाधीश शनि राशि बदलने वाले हैं. 24 जनवरी 2020 को शनि धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही सभी 12 राशियों पर इनका प्रभाव पड़ेगा. शनि के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे तो वहीं कुछ की परेशानियां बढ़ेंगी. शनि के मकर राशि में गोचर से वृष राशि के जातकों पर कितना असर पड़ेगा आइए जानते हैं.

 माघ मास की मौनी अमावस्या पर सुबह 9.51 बजे शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बता दें कि शनि एक राशि में करीब ढाई साल विचरण करते हैं. यह स्वराशि में अधिक बलवान रहेंगे. इन्हें देवों में जज का दर्जा है, इसलिए न्याय प्रणाली और अधिक मजबूत होगी, वहीं उद्योग में तेजी आएगी, पर निर्माण कार्यों में मंदी बनी रहेगी. इसकी वजह यह है कि कारखानों व उद्योग धंधों पर शनि का प्रभुत्व रहता है, जबकि उसकी गति मंद होने से निर्माण में देरी होती है.

ये 5 उपाय होंगे आपके लिए फायदेमंद

  1. शनिवार को दशरथ कृत स्रोत का पाठ करें
  2. बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करें
  3. जरूरतमंदों की मदद करें
  4. शनि मंदिर में दीपक जलाएं.
  5. सिद्ध शनि यंत्र का सरसों के तेल से अभिषेक करें

इस-इस राशि वाले करते हैं बेइंतहा प्यार, जाने आपका पार्टनर प्यार करता है या नहीं

शनि के मकर राशि में पहुंचने से वृश्चिक राशि शनि की साढ़े साती से मुक्त होगी और इसके जातकों के काम बनने लगेंगे, जबकि कुंभ राशि पर साढ़े साती शुरू होगी. वृषभ व कन्या ढैया से मुक्त होंगे परंतु मिथुन व तुला पर शनि की ढैया रहेगी. जातक की राशि के 12वें, पहले व दूसरे भाव में शनि की स्थिति साढ़े साती कहलाती है. मकर राशि के लोगों को ज्यादातर अच्छे व कुंभ राशि वालों को मिश्रित परिणाम मिलेंगे.

  • आपकी राशि पर क्या होगा असर…
  1. मेष- नौकरी में तरक्की,आय बढ़ेगी
  2. वृष- राजकृपा, लोकप्रियता बढ़ेगी
  3. मिथुन- कार्यों में रुकावट, गृहस्थी में सामंजस्य की कमी
  4. कर्क- अचानक धनलाभ, साझा व्यापार से लाभ
  5. सिंह- मुकदमा में सफलता, रोगों से मुक्ति
  6. कन्या: भूमि-वाहन योग, माता से लाभ
  7. तुला- प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता, धार्मिक कार्य में रुचि
  8. वृश्चिक- आमदनी में वृद्धि, संकट से मुक्ति
  9. धनु- मान-सम्मान बढ़ेगा, संचित धन में वृद्धि
  10. मकर- रुके कार्य में सफलता, कुटुम्ब वृद्धि
  11. कुंभ- विदेश यात्रा योग, मानसिक परेशानी
  12. मीन-सभी काम में सफलता, खर्च में वृद्धि

शनि के शुभ फल के लिए 13 सुझाव

  1. अपने अधीनस्थों से अच्छा व्यवहार करें
  2. सफाई कर्मचारी को अपशब्द न कहें.
  3. गरीबों की सेवा करें.
  4. शनि स्रोत का पाठ करें
  5. शमी की लकड़ी का पूजन करें.
  6. सिद्ध शनि यंत्र का रोज़ाना पूजन करें.
  7. मांस-मदिरा का सेवन न करें.
  8. परस्त्री गमन न करें.
  9. झूठ न बोलें.
  10. किसी के साथ अन्याय न करें.
  11. यमुना के तटों की सफाई करें.
  12. पीपल के वृक्ष पर हर शनिवार सरसों के तेल का दीपक जलाएं एवं पेड़ के आसपास सफाई रखें.
  13. अपने चरित्र को साफ रखें.