Shani Vakri 2025: शनि ग्रह वक्री चाल में प्रवेश कर रहे हैं और यह स्थिति कुल 138 दिनों तक बनी रहेगी. वक्री शनि का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौतियों और आत्ममंथन से भरा हो सकता है. शनि 29 जून से 13 नवंबर 2025 तक उल्टी चाल में रहेंगे.
Also Read This: Maa Sita Janmotsav 2025: कैसे हुआ था मां सीता का जन्म… उनको क्यों कहा जाता है जानकी ?

क्या होता है शनि वक्री? (Shani Vakri 2025)
जब कोई ग्रह पृथ्वी से देखे जाने पर पीछे की दिशा में चलता हुआ प्रतीत होता है, तो उसे वक्री कहा जाता है. शनि के वक्री होने पर यह समय कर्मों का फल देने वाला माना जाता है. इस काल में निर्णयों में विलंब, कार्यों में रुकावट और जीवन में आत्मविश्लेषण की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
इन राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है (Shani Vakri 2025)
- कुंभ राशि: शनि की साढ़ेसाती के कारण इस दौरान मानसिक तनाव, करियर में चुनौतियाँ और पारिवारिक दबाव बढ़ सकता है.
- मकर राशि: अपनी ही राशि में वक्री होने के कारण शनि मकर जातकों को अधिक मेहनत और धैर्य की परीक्षा में डाल सकते हैं.
- कर्क राशि: शनि की ढैय्या से प्रभावित जातकों को स्वास्थ्य और खर्चों के मोर्चे पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
क्या करें इस दौरान? (Shani Vakri 2025)
- शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
- हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.
- शनिवार को जरूरतमंदों को काले तिल या काले वस्त्र दान करें.
Also Read This: Atichari Guru aur Vakri Shani 2025: अतिचारी गुरु और वक्री शनि से अनहोनी की आशंका, इन राशियों को रहना होगा सतर्क…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें