Shanidev Nakshatra Gochar 2025: शनिदेव एक विशेष और दुर्लभ खगोलीय संयोग में प्रवेश करने जा रहे हैं. करीब 27 साल बाद शनि देवता अपने ही नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में गोचर करेंगे. उत्तराभाद्रपद नक्षत्र स्वयं शनि के स्वामित्व वाला है, इसलिए इस गोचर का प्रभाव गहरा और दूरगामी माना जा रहा है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 28 अप्रैल 2025 को शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. जब कोई ग्रह अपने स्वनक्षत्र में प्रवेश करता है, तो उसकी ऊर्जा अत्यधिक प्रभावी होती है. शनि, जो कर्म, न्याय और अनुशासन के देवता हैं, जब अपने ही नक्षत्र में आते हैं, तो यह समय सकारात्मक बदलावों, गहरी सीख और लंबे समय तक टिकने वाले परिणामों का संकेत देता है.
Also Read This: Akshaya Tritiya 2025: मालव्य और गजकेसरी योग का दुर्लभ संयोग, इन चीजों के लिए के लिए सबसे उत्तम दिन…

इस गोचर का विशेष प्रभाव वृषभ, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा. वृषभ राशि के लिए करियर और धन क्षेत्र में नए अवसर खुल सकते हैं. मकर और कुंभ राशियों को यह आत्मबल, स्थिरता और सम्मान दिला सकता है, वहीं मीन राशि वालों को आध्यात्मिक उन्नति और मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है.
इन्हें रहना होगा सावधान (Shanidev Nakshatra Gochar 2025)
हालांकि, जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. ऐसे समय में संयम, मेहनत और ईमानदारी ही शनि को प्रसन्न करने का एकमात्र मार्ग है. शनिदेव का यह गोचर न केवल एक ज्योतिषीय घटना है, बल्कि जीवन में अनुशासन और न्याय की वापसी का संकेत भी है. शुभ फल पाने के लिए दान, सेवा और नियमित शनि पूजा की सलाह दी जाती है.
Also Read This: Agni Panchak 2025: कल से लगेगा अग्नि पंचक, इस समय शुभ और मांगलिक कार्य न करने की दी जाती है सलाह…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें