कुंदन कुमार/पटना: पटना में भी अब शंकर नेत्रालय फाउंडेशन आंख का अस्पताल बनाएगी. इसको लेकर आज बिहार सरकार और शंकर नेत्रालय फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. मौके पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अब पटना में भी शंकर नेत्रालय का ब्रांच खुलने वाला है और इसको लेकर हम लोगों ने निर्णय लिया है. आज शंकर नेत्रालय फाउंडेशन के साथ करार भी हो गया है. 

‘अब शंकर नेत्रालय का खुलने जा रहा है ब्रांच’

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शंकर नेत्रालय के ब्रांच बिहार में खुले इसको को लेकर आदि शंकराचार्य से बात किए थे. उसी आधार पर बिहार में अब शंकर नेत्रालय का ब्रांच खुलने जा रहा है. राज्य सरकार से जितना सहयोग होना चाहिए, उतना हम लोग देने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि बिहार के लोगों को आंख का इलाज करवाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़े. 

‘बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े’

वहीं, उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक बड़ा अस्पताल हो, तो शंकर नेत्रालय अब बिहार में होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लोग सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. साथ ही कोई निजी कंपनी अगर बड़ा अस्पताल खोलने बिहार आ रहा है, तो उसको भी हम लोग सहयोग कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य एक ही है कि किसी भी बड़े बीमारी के इलाज के लिए बिहार के लोगों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. सारी सुविधाएं बिहार में उपलब्ध हो. इसको लेकर हम आगे भी काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी विद्यालय में दिखा पुआल का ढेर, यह देख भड़के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ