बिलासपुर। दुर्ग और बेमेतरा जिला के गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत पर पुरी शुंकराचार्य निश्चिलानंद सरस्वती ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गौ हत्यारों को संरक्षण देना बंद करें. शंकराचार्य ने कहा कि रमन सरकार को गौ हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते सरकार गौ रक्षा के लिए कदम नहीं उठाएगी और गौ हत्या करने वाले को सजा नहीं देगी तो धर्म ही ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेंगा।
आदित्यवाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरी शंकराचार्य निश्चिलानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनसे हाल के दिनों में प्रदेश में गायों की लगातार मौतों की जानकारी दी. जिस पर शंकराचार्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गौ शाला में गौ रक्षा के नाम पर सरकार हत्या कर रही है। यह घोर अपराध हैं।
इसके बाद भाजपा के मंत्री और संगठन के लोग मामले को सरंक्षण दे रहे है। यह पुरे भारत वर्ष के लिए शर्म की बात है. जिस देश में गौ माता को पूजा जाता है और शास्त्रों में गौ माता के प्रत्येक अंग में देवताओं का वास बताया गया है। ऐसे में यह सरकार और इनके लोग अधर्म का काम कर रहे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि गौ माता की मौत का पाप पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ेगा।