मुरादाबाद. माघ मेले में संतों के अपमान और अविमुक्तेश्वरानंद से हुए विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. वहीं दूसरी ओर संत समेत अन्य हस्तियां भी प्रशासन के इस कदम को गलत बता रहे हैं. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य से माफी मांगते हुए प्रशासन को संयम से काम करने की नसीहत दी है.

प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर कवि कुमार विश्वास ने कहा, इस मामले पर दो नज़रिए हैं। एक आम भक्त और धर्म को मानने वाले के तौर पर मैं शंकराचार्य पर टिप्पणी करने के योग्य नहीं हूं। हालांकि मेरी दो गुजारिशें हैं, पहली, प्रशासन को संवेदनशीलता से काम लेना चाहिए। जो भी संत के तौर पर आता है, जो भी भगवा पहनता है या खुद को धर्म और संस्कृति के लिए समर्पित करता है, उससे बातचीत के दौरान उसके साथ सम्मान और गरिमा से पेश आना चाहिए।’

कुमार विश्वास ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से अपील करते हुए कहा कि अपना सात्विक क्रोध त्यागें और सब पर कृपा बरसाएं. उनकी परंपरा के कारण ही धर्म का, संस्कृति का, दर्शन का मान बढ़ा है. अगर किसी से कोई अपराध हुआ है तो हम भी सामान्य नागरिक होने के नाते उनसे क्षमा मांगते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वे सबके मंगल के लिए सबको आशीर्वाद दें.

प्रयागराज में शंकराचार्य से नहीं मिले थे डिप्टी सीएम

बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे लेकिन शंकराचार्य से मुलाकात नहीं की थी. डिप्टी CM ने कहा था कि उनसे मिलने का मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है. मैने भगवान शंकराचार्य से प्रार्थना की है कि वह कृपापूर्वक विरोध खत्म कर पवित्र गंगा में स्नान कर एक अनुकूल संदेश दें. लेकिन अभी वहां जाने का मेरा कोई कार्यक्रम नहीं है.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m