गोध्वज स्थापना भारत यात्रा के 5वें दिन उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के डोनीपोलो एयरपोर्ट पहुंचे. यहां अरुणाचल प्रदेश छात्र संगठन ने विगत कई दिनों से शंकराचार्य के आगमन का विरोध किया था.
ADC बालिजान तकारावा ने शंकराचार्य से संवाद किया और अनुरोध किया कि आप नगर में प्रवेश ना करें क्योंकि आपके प्रवेश से शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी. इस पर शंकराचार्य ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति का, यहां के लोगों का, सबका सम्मान करते हैं, हम संवैधानिक रूप से अपने देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी बात कह सकते हैं. आज हम यहां आकर अपने प्रण को दोहरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगले साल यहां से शुरू हो सकती है यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन
शंकराचार्य ने ADC के माध्यम से विरोध कर रहे छात्रों को संवाद के लिये आमंत्रित किया. ADC उनके पास गए और छात्रों से बात करके पुनः सूचित किया कि ‘हमारे समूह में अपनी बात सही से शंकराचार्य के सामने रखने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है. कोई जिम्मेदार व्यक्ति की अनुपस्थिति में शंकराचार्य ने 20 मिनट का वीडियो संदेश देकर अपनी बात अरुणाचल प्रदेश के नागरिकों को कहकर प्रतीकात्मक गोप्रतिष्ठा ध्वज फहराकर अपने गौरक्षा के प्रण को दृढता से दोहराया.
छात्र संगठन सहित समस्त अरुणाचल प्रदेश के निवासियों से शंकराचार्य ने अनुरोध किया है कि आप इस विषय में संवाद करिए ताकि इस समस्या का पूर्ण समाधान हो सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक