सुप्रिया पांडेय, रायपुर. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरे को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ हमारा घर है। यहां सनातनी वातावरण देश में सबसे ज्यादा है, इसलिए हम भी त्यौहार मनाने छत्तीसगढ़ आते हैं। बिहार चुनाव में उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, जो उम्मीदवार गौ माता की रक्षा की शपथ लेकर सार्वजनिक रूप से उदघोष करेगा, हम उसी के लिए कहेंगे कि उसे वोट दीजिए, क्योंकि गौ रक्षा का पुण्य उसी को वोट देने से मिलेगा।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, जो बिना गौ रक्षा की बात किए वोट मांगेंगे उन्हें वोट देने से गौ हत्या का पाप लगेगा, क्योंकि सरकारें इस विषय में सजग नहीं हैं। संकल्प घोषित करना और शपथ पूर्वक बोलना दोनों में अंतर है। हमने शपथ पूर्वक घोषणा करने की बात कही है। शपथ लेकर उससे पलटना पाप है। अगर कोई शपथ लेकर पलट जाए तो दोष उसका होगा, हमारा नहीं।

ओवैसी की पार्टी को करेंगे समर्थन? इस सवाल के जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, गौ माता के लिए जो खड़ा होगा, हम उसका समर्थन करेंगे। अगर ओवैसी भी गौ माता को अपनी मां कहकर उनके लिए खड़े होंगे तो हम उनका भी समर्थन करेंगे। जो हमारी मां को अपनी मां कहेगा, वह हमारा भाई ही तो हुआ।

प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री की गौ माता को राज्य माता घोषित करने की मांग पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, घोषणा की गई है, लेकिन देर हो रही है। गौ माता को राज्यमाता घोषित किया जाए तो हम उसका उत्सव मनाएंगे। समस्या कहां आ रही है, ये तो बताएं।